ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस सैन्य अभियान को लेकर ब्रीफिंग देने वाले सेनाधिकारी कर्नल सोफ़िया पर विवादित बयान देने वाले भाजप नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को लेकर पूरे प्रदेश मे पोस्टर लगे हुए हैं।
इंदौर जिला कांग्रेस सेवा दल के चीफ विवेक खंडेलवाल ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा,"विजय शाह अपने विवादित बयान के बाद से ही गायब है। वह न तो किसी पब्लिक प्रोग्राम्स में दिख रहा है और न ही हाल ही में हुई कैबिनेट मीटिंग में मौजूद था। ऐसे में हमने उसे लापता मानते हुए पोस्टर लगाए हैं। जब तक वह इस्तीफा नहीं देता, हमारा विरोध जारी रहेगा।
कांग्रेस नेताओं ने शहर में जगह-जगह 'गुमशुदा की तलाश' टाइटल वाले पोस्टर लगाए हैं और मंत्री की जानकारी देने वाले को 11,000 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
आपकी टिप्पणी